बिहार की तथाकथित सेक्युलर सरकार ने एक बार फिर से मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की हैं, 40 वर्षों से रह रहें मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनको चिलचिलाती गर्मी में बेघर कर दिया हैं।
मामला दरभंगा ज़िले के अंतर्गत आने वाले घनश्यामपुर प्रखंड के तुमौल के गोढेल गांव का हैं, प्रशासन ने इस ज़मीन को मंदिर की ज़मीन बताया हैं जबकि पीड़ितों का कहना हैं कि यह ज़मीन हमने 40 वर्ष पहले खरीदी थीं।
पत्रकार फख्रे आलम फारुकी के मुताबिक़, प्रशासन ने मंदिर की जमीन बताकर 40 वर्षों से घर बनाकर रह रहे मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ एकतरफा कार्यवाही करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया हैं तथा जल्द से जल्द जमीन खाली करने की चेतावनी दी हैं।
पीड़ितों का कहना है कि हमने इस जमीन को 40 वर्ष पहले जमीन के मालिक उमेश सिंह उपेंद्र सिंह से खरीदा था जिसके बाद हम यहां घर बनाकर रहने लगे।
हम कई सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं लेकिन पहली बार 2011 में हमें नोटिस प्राप्त हुआ जिससे हमें मालूम पड़ा कि इस जमीन पर मंदिर ट्रस्ट के लोग अपना दावा कर रहे हैं।
हम इस जमीन की रसीद अपने नाम से कटवाते आ रहे हैं. फिर भी हमें बेघर कर दिया गया. 24 लोगों को नोटिस मिला हैं लेकिन बुलडोजर सिर्फ मुसलमानों के घरों पर चला हैं।