बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर बिहार के बेरोज़गार युवाओं ने बिहार बेरोज़गारी दिवस मनाया।
कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए लिखा है कि “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।”
वहीं दूसरी ओर ट्विटर अर युवाओं का गुस्सा भी फूट पड़ा है। बिहार के बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री के जन्मदिन को #बिहारबेरोजगारीदिवस के रूप में मना रहे हैं।
सुबह से ही ट्विटर पर #बिहारबेरोजगारीदिवस ट्रेंड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक 2000 से ज़्यादा युवाओं ने इस हैशटैग पर ट्वीट कर दिया है।
समाजसेवी एवं दलित आर्मी के राष्ट्रीय कन्वेनर ‘यश मेघवाल’ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “बिहार में बहार है,बेरोजगारी अपार है,अपराधियों का राज है,लेकिन यहाँ पर सुशासन की सरकार है
सेवानिवृत्त IAS ऑफिसर ‘सूर्य प्रताप सिंह’ ने लिखा है कि “बिहार में 19 लाख रोजगार देने का वादा भाजपा ने चुनाव पूर्व किया था l यूपी में भी 6 माह में सभी 5 लाख रिक्तियां भरने का वादा योगीजी ने 17 सितम्बर को किया था l झूठ के मामले में नीतीश जी व योगी जी में अखंड समानता है l