आठ महीने पहले आईएएस अधिकारी शुभान अली की कार भारत-चीन सीमा के पास खाई में गिर गई थी जिसके बाद से आईएएस अधिकारी का कोई सुराग नही है।
सेना के द्वारा ज़ारी सर्च अभियान के बाद भी आईएएस अधिकारी शुभान अली का आठ महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही मिला है।
पिछले आठ महीने से शुभान अली का परिवार उनके जिंदा या मुर्दा होने का पता लगा रहा है लेकिन अभी तक कुछ पता नही चला है जिसके कारण पूरा परिवार गहरे सदमे से गुज़र रहा है।
अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी शुभान अली का पता लगाने की मांग की थी जिसका 5 महीने बाद जवाब आया कि “हम पता लगा रहे है।”
कुंवर दानिश अली ने ट्विट के माध्यम से आईएएस अधिकारी की मौत पर गहरा दुख जताया। तथा रक्षा मंत्री के जवाब पर भी नाखुशी ज़ाहिर की।
आईएएस अधिकारी शुभान अली रक्षा मंत्रालय के अधीन लद्दाख में बतौर इंजीनियर तैनात थे।