ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर उत्तर प्रदेश में जानलेवा हमला करने वालों के समर्थन में उतरे बीजेपी के मंत्री।
योगी सरकार में मंत्री सुनील भरोला ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के आरोपी सचिन के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की तथा उसका केस भी लड़ने का भरोसा दिया।
सुनील भरोला ने कहा कि, सचिन निर्दोष हैं हम कोर्ट में उसकी पैरवी करेंगे।
पत्रकार पुनीत कुमार सिंह के अनुसार “कल नोएडा में यूपी सरकार के मंत्री सुनील भरोला AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां चलाने वाले आरोपी सचिन के घर पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात कर सचिन की तरफ से मुकदमा लड़ने में पूरी मदद का भरोसा दिया।”
कल नोएडा में यूपी सरकार के मंत्री सुनील भरोला AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां चलाने वाले आरोपी सचिन के घर पहुंचे। और उसके परिजनों से मुलाकात कर सचिन की तरफ से मुकदमा लड़ने में पूरी मदद का भरोसा दिया। जय श्रीराम !
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) February 16, 2022
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान का कहना हैं कि “हापुड़ में बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आतंकी मानसिकता के सचिन के घर जाकर भाजपा के मंत्री सुनील भराला ने कहा कि हम उसका मुकदमा लड़ेंगे. क्या यही हमदर्दी थी आपकी देश के एक नेता से अमित शाह साहब? भाजपा का हाथ आतंकियों के साथ
योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चलाने की हिम्मत है?”
हापुड़ में बड़े भाई @asadowaisi पर हमला करने वाले आतंकी मानसिकता के सचिन के घर जाकर भाजपा के मंत्री सुनील भराला ने कहा कि हम उसका मुकदमा लड़ेंगे.
क्या यही हमदर्दी थी आपकी देश के एक नेता से @AmitShah साहब?
भाजपा का हाथ आतंकियों के साथ@myogiadityanath बुलडोजर चलाने की हिम्मत है?— Shadab Chauhan شاداب چوہان (@shadab_chouhan1) February 16, 2022
मोहम्मद आलम ने बीजेपी मंत्री सुनील भारोला की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के घर यूपी सरकार के मंत्री सुनील भराला पहुँचते हैं और आरोपियों को निर्दोष बताकर उनकी पैरवी करने की बात करते नज़र आते हैं।”
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के घर यूपी सरकार के मंत्री सुनील भराला पहुँचते हैं और आरोपियों को निर्दोष बताकर उनकी पैरवी करने की बात करते नज़र आते हैं… @AimimZuber @md_alam_ansari @asadowaisi pic.twitter.com/gICCnl1Vhm
— Md Alam (@md_alam_ansari) February 16, 2022