दिल्ली के एजुकेशन मॉडल का पूरी दुनियां में ढोल पीटने वाले अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस नेता ने खोली पोल।
दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने मुस्तफाबाद के एक सरकारी स्कूल की विडियो शेयर कि जो टीन शेड एवं कूड़े के ढेर पर चल रहा हैं।
अली मेंहदी ने स्कूल की खाली ज़मीन दिखाते हुए बताया कि “यह ज़मीन कांग्रेस के पूर्व विधायक हसन अहमद ने दिलाई थी ताकि यहां पर एक बड़ा स्कूल बन सकें. लेकिन आज तक अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इस स्कूल को नही बनवाया।”
अली मेंहदी ने कहा कि “उत्तर पूर्वी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के “फ़र्ज़ी education model” की पोल हमने पूरी तरह खोलदी है , जो आदमी दिल्ली में स्कूल नहीं बना पाया वो पंजाब में जाकर पंजाबी भाई बहनो को झूठ पर झूठ बोल रहा है।”
उत्तर पूर्वी दिल्ली में @ArvindKejriwal जी के “फ़र्ज़ी education model” की पोल हमने पूरी तरह खोलदी है , जो आदमी दिल्ली में स्कूल नहीं बना पाया वो पंजाब में जाकर पंजाबी भाई बहनो को झूठ पर झूठ बोल रहा है !
.@INCPunjab @sherryontopp @CHARANJITCHANNI @Barmer_Harish pic.twitter.com/mZcbyneJma— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) February 15, 2022
अली मेंहदी ने कहा अरविंद केजरीवाल पंजाब में जाकर लोगों को बेवकूफ बना रहें हैं पंजाब के लोगों को इस विडियो को देखना चाहिए तथा केजरीवाल के झांसे में नहीं आना चाहिए।