देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में निजी अस्पतालों इलाज़ के नाम पर जमकर लूट कर रहे है तथा मरीजों को ठग रहे है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निजि अस्पतालों ने लूट-खसोट शुरू कर दी जिसके विरोध में कांग्रेस नेता अनशन पर बैठ गए।
नागपुर के रेडिएंस अस्पताल ने इस महामारी का जमकर फायदा उठाया तथा मरीजों को ठगना शुरू कर दिया जब इस बात की खबर कांग्रेस नेता बंटी शेलके को लगी तो उन्होंने तुरंत अस्पताल कर कार्यवाही करने मांग की।
बंटी शेलके का कहना है कि मैं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठा हूँ,जब तक सांसे चलते रहेगी तब तक पीछे मैं हटूंगा नही, चाहे कुछ भी हो जाये। उन्होंने अपने लोगों को आश्वासन देते हुए कहाँ घबराएं नही अनशन पर बैठने के बावजूद #NagpurSOS के साथियो की सेवा दिन रात जारी रहेगी, जैसे पिछले 43 दिनों से चल रही ही है सेवा वैसे ही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
आज मैं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठा हूँ,जब तक सांसे चलते रहेगी तब तक पीछे मैं हटूंगा नही, चाहे कुछ भी हो जाये।
ख़बराये नही अनशन पर बैठने के बावजूद #NagpurSOS के साथियो की सेवा दिन रात जारी रहेगी, जैसे पिछले 43 दिनों से चल रही ही है सेवा वैसे ही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) May 4, 2021
कांग्रेस नेता बंटी शेलके रेडिएंस अस्पताल को सील करवाने के लिए तीन दिन हे अनशन पर बैठे है उनके समर्थन में आम लोग भी खुलकर उतर आए है।
साथियो आपके समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया आनेवाले समय मे आपके इस पहल से और ताकत मिलेगी #BanRadianceHospital#SealRadianceHospital
#WeSupportBuntyShelke
निजी अस्पतालों द्वारा हो रही लूट पर लगाम कसी जाए और तुरंत म.न.पा प्रसाशन द्वारा कारवाई की जाये।६ घंटे मेरा अनशन मेरा समर्थन pic.twitter.com/Z19qIhmlAJ
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) May 6, 2021
बंटी शेलके की मांग है कि निजी अस्पतालों द्वारा हो रही लूट पर लगाम कसी जाए और तुरंत म.न.पा प्रसाशन द्वारा कारवाई की जाये।