हरियाणा के गुरुग्राम में जुम्मे की नमाज़ को लेकर छिड़े विवाद के बीच कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की हैं।
कांग्रेस सीएलपी के डिप्टी लीडर चौधरी आफताब अहमद, चौधरी मोहम्मद इलियास खान एवं मम्मन ख़ान ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा तथा मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की मांग की।
कांग्रेसी विधायकों ने इस मामले से मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को भी अवगत कराया हैं।
चौधरी आफताब अहमद का कहना है कि “आज माननीय राज्यपाल को गुडग़ांव नमाज़ मामले में दख़ल देने हेतु पत्र सौंपा. राज्यपाल दख़ल देकर नमाज़ अदा करने वालों के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करें. मामले से CM व DGP को भी अवगत कराया, लेकिन उपयुक्त कदम उठाए नहीं गए।
आज माननीय राज्यपाल को गुडग़ांव नमाज़ मामले में दख़ल देने हेतु पत्र सौंपा
राज्यपाल दख़ल देकर नमाज़ अदा करने वालों के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करें। मामले से CM व DGP को भी अवगत कराया, लेकिन उपयुक्त कदम उठाए नहीं गए।
साथ @ChMohdIlyas_MLA जी, @MammanKhan_INC जी थे pic.twitter.com/oSxqQaI3QX
— Ch Aftab Ahmed MLA (@Aftabnuh) December 6, 2021
आपको बता दें कि गुरग्राम मस्जिद नहीं होने की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग प्रशासन की इजाज़त से पार्क में जुम्मे की नमाज़ पढ़ते है. जो हफ्ते में एक बार होती हैं. इस नमाज़ में अधिकतम 15-20 मिनट का समय लगता हैं।
लेकिन पिछले 2 महिने से तथाकथित हिंदुत्ववादी संगठनों के लोग हर जुम्मे को नमाज़ स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हैं. जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. तथा नमाज़ में रुकावट पैदा करते हैं।