Journo Mirror
भारत

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने हज हाउस खाली करने का नोटिस भेजा, BJP ने किया विरोध

राजधानी दिल्ली में स्थित हज हाउस को अरविंद केजरीवाल ने 10 दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस भेजा हैं जिसका भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विरोध किया हैं।

दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग ने दिल्ली हज कमेटी को 10 दिनों के अंदर दफ्तर खाली करने का आदेश दिया है. नोटिस में कहा गया है कि हज कमेटी का दफ्तर DUSIB की 1 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस चुका दे वरना पुलिस की मदद से ऑफिस को खाली करवा लिया जाएगा।

इस मामले में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल सरकार के इस फ़ैसले का विरोध किया हैं, बीजेपी प्रवक्ता साजिया इल्मी का कहना हैं कि, बहुत अफसोस की बात है कि केजरीवाल सरकार ने यह नोटिस रमजान के पाक महीने में दिया हैं, आम आदमी पार्टी को हज कमेटी का अध्यक्ष उनकी पसंद का नहीं मिला इसलिए यह लोग गंदी राजनीति करके हाजियों को नुकसान पहुंचाने चाहते हैं।

दिल्ली हज कमेटी की नव नियुक्त चेयरपर्सन कोसर जहां का इस मामले पर कहना हैं कि, दो दिन पहले हमें केजरीवाल सरकार ने एक नोटिस भेजा है जिसमें यह कहा गया कि हज मंजिल पर जो दफ्तर है वह उसे खाली कर दे. हम अपने हज यात्रियों की सेवा के लिए रात दिन लड़ेंगे केजरीवाल सरकार के मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे।

Related posts

Leave a Comment