राजधानी दिल्ली में स्थित 150 साल पुरानी सुनहरी बाग़ मस्जिद पर NDMC बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर रहा हैं, इसके लिए NDMC द्वारा एक नोटिस जारी करके लोगों से राय मांगने की खानापूर्ति भी की जा रही है।
इस ख़बर को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग काफ़ी गुस्से में हैं तथा एनडीएमसी से अपने फ़ैसले पर विचार करने की बात कह रहें हैं।
आपको बता दें कि, 18 दिसंबर 2023 को दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर गया था, जहां अदालत ने सुनवाई करते हुए इस मस्जिद को जूं का तूं बरक़रार रखने का ऑर्डर दिया था।
हालांकि इस मसले पर मज़हबी कमेटी ने वक़्फ़ बोर्ड की मुख़ालिफ़त करते हुए इस मस्जिद को हटाने का समर्थन कर दिया था, जिसके बाद से प्रशासन मस्जिद को ढहाने की तैयारी कर रहा हैं।
इस घटना को लेकर मुस्लिम संगठन काफ़ी नाराज़ हैं, इन लोगों का कहना है कि, मज़हबी कमेटी में ज़्यादातर लोग सरकार के नुमाइंदे हैं. और वक़्फ़ बोर्ड ने भी सरकार के दबाव में मज़हबी कमेटी के सामने अपनी बात उस अंदाज़ में नहीं रखी जिस अंदाज़ में रखनी चाहिए थीं।