Journo Mirror
भारत

डॉक्टर मेराज हुसैन ने दी आंदोलन करने की चेतावनी, बोले- अगर दिल्ली पुलिस सुरेश चव्हांके की हेट स्पीच के खिलाफ़ 15 दिन में करवाई नहीं करती हैं तो आंदोलन करेंगे

सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हांके द्वारा लगातार दी जा रहीं हेट स्पीच के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस की सुस्ती को देखते हुए वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट के नेशनल कन्वेनर डॉक्टर मेराज हुसैन ने आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं।

डॉक्टर मेराज हुसैन का कहना हैं कि, अगर दिल्ली पुलिस ने सुरेश चव्हांके के द्वारा लगातार दी जा रही हेट स्पीच पर संज्ञान लेकर 15 दिन के भीतर FIR दर्ज कर करवाई नहीं की तो हमें इस मुद्दे पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि, सुरेश चव्हांके ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुसलमानों के खिलाफ जमकर ज़हर उगला था तथा भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने का आह्वान किया था।

इस कार्यक्रम का अयोजन, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के लिए किया गया था, जिसमें सुरेश ने न्यायपालिका को निशाना बनाते हुए कहा था कि ये देश हमारे बाप का हैं किसी दूसरे के बाप की जागीर नहीं हैं।

इस मामले पर मेराज हुसैन ने 27 अप्रैल को भी दिल्ली पुलिस से सवाल करते हुए पूछा था कि, कब तक इस तरह की नफ़रती बयानबाज़ी पर ख़ामोश रहने का मन है? ये आदमी इस वीडियो में इण्डियन ज्यूडिशियल सिस्टम को “Judicial Terrorism” कह रहा है, देश की न्यायपालिका को धमकी दे रहा है वो भी देश की राजधानी में खड़ा होकर।

Related posts

Leave a Comment