देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार लोग अपना दम तोड़ रहे है प्रतिदिन मौत का आकड़ा हज़ारो की तादाद में बढ़ रहा है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज़ के लिए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तक नही मिल रहा है जिसके कारण लोग अस्पतालों के बाहर या एम्बुलेंस में ही दम तोड़ रहे है।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक रूप धारण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यो के मुख्यमंत्री के साथ ऑनलाइन चर्चा की। जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाइव चला दिया।
अरविंद केजरीवाल द्वारा बैठक को लाइव करने पर प्रधानमंत्री मोदी भड़क गये तथा केजरीवाल को प्रोटोकॉल फालो करने की नसीहत दे डाली।
इस मुद्दे को गोदी मीडिया ने तुरंत पकड़ लिया तथा पूरे दिन इसी पर न्यूज एवं प्राइम टाइम पर चर्चा कि गयी।
कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहु ने इस मुद्दे को लेकर गोदी मीडिया पर हमला करते हुए कहाँ कि “स्वास्थ्य सुविधाओं और ऑक्सीजन की कमी से लोगो की सांसे टूट रही है और यहाँ राष्ट्रीय न्यूज़ प्रोटोकॉल टूटने को लेकर बन रही है”।
स्वास्थ्य सुविधाओं और ऑक्सीजन की कमी से लोगो की सांसे टूट रही है और यहाँ राष्ट्रीय न्यूज़ प्रोटोकॉल टूटने को लेकर बन रही है !
इंसान सिर्फ आंकड़े है इनके लिए !
— Chunni Lal Sahu (@Chunni_lal_sahu) April 23, 2021
चुन्नी लाल साहु के अनुसार इंसान सिर्फ इनके लिए आकड़े है इनको इंसानों की मौत से कोई फर्क नही पड़ता।