Journo Mirror
भारत

हिजाब का विरोध करने वालों को “हिंदू आतंकवादी” कहने पर पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ़ FIR दर्ज़, राणा अय्यूब बोली- यह मुझे सच बोलने से नहीं रोक सकते

वर्तमान समय में ज़ालिम को ज़ालिम बोलना कितना मुश्किल हो गया हैं इस बात का अंदाज़ा हम पत्रकार राणा अय्यूब पर हुई एफआईआर से लगा सकते हैं।

राणा अय्यूब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रकार एवं गुजरात फाईल की लेखक हैं. हाल ही में उन्होंने कर्नाटक में हिजाब का विरोध करने वालों को हिंदू आतंकवादी बोल दिया था जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज़ करा दी।

राणा अय्यूब पर एफआईआर हिंदू आईटी सेल नामक संगठन की शिकायत पर कर्नाटक पुलीस ने दर्ज की हैं।

राणा अय्यूब पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दंड संहिता 295A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलीस ने मामला दर्ज़ करके जांच शुरु कर दी हैं।

राणा अय्यूब का कहना हैं कि “मेरे खिलाफ कर्नाटक में हिंदू दक्षिणपंथी समूह द्वारा हिजाब प्रतिबंध और मुस्लिम महिलाओं को डराने-धमकाने पर मेरे साक्षात्कार में ‘हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए एक और मामला दर्ज किया गया है। यह मुझे सच बोलने से नहीं रोकेगा।”

Related posts

Leave a Comment