उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज़ हो गई हैं. इसी बीच तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताक़त दिखाने की कोशिश कर रहीं हैं।
कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने 26 नवंबर को लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में महापंचायत करने का ऐलान किया हैं।
सावित्रीबाई फुले का दावा हैं कि इस रैली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर, ओमप्रकाश राजभर और पल्लवी पटेल समेत 105 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
सावित्रीबाई फुले के अनुसार “भाजपा और आरएसएस मिलकर भारतीय संविधान को बदलना चाहती है. इसलिए हमने 26 नवंबर यानी संविधान दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया हैं ताकि तमाम समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर लाया जा सकें।
सावित्रीबाई फुले के अनुसार “मौजूदा भाजपा सरकार पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति व जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकार छीन रहीं हैं. इसलिए मेरा अनुरोध हैं कि 26 नवंबर 2021 को सभी साथी अपने झंडे बैनर के साथ हमारे समर्थन में ज़रूर पहुँचे।
26 नवंबर 2021 को संविधान दिवस पर बहुजन महापंचायत रैली को आयोजन सभी साथी अपने झंडे बैनर के साथ समर्थन में ज़रूर पहुँचे।#भाजपा_हटाओ_संविधान_बचाओ @ActivistVed @janjagranlive @KBMP4India @Profdilipmandal pic.twitter.com/fCb1TIv7TV
— Savitri Bai Phule (@Phulesavitribai) November 19, 2021