Journo Mirror
भारत

पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले 26 नवंबर को संविधान बचाओ महारैली का आयोजन करेंगी, बोली- BJP-RSS भारतीय संविधान को बदलना चाहती है

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज़ हो गई हैं. इसी बीच तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताक़त दिखाने की कोशिश कर रहीं हैं।

कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने 26 नवंबर को लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में महापंचायत करने का ऐलान किया हैं।

सावित्रीबाई फुले का दावा हैं कि इस रैली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर, ओमप्रकाश राजभर और पल्लवी पटेल समेत 105 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

सावित्रीबाई फुले के अनुसार “भाजपा और आरएसएस मिलकर भारतीय संविधान को बदलना चाहती है. इसलिए हमने 26 नवंबर यानी संविधान दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया हैं ताकि तमाम समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर लाया जा सकें।

सावित्रीबाई फुले के अनुसार “मौजूदा भाजपा सरकार पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति व जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकार छीन रहीं हैं. इसलिए मेरा अनुरोध हैं कि 26 नवंबर 2021 को सभी साथी अपने झंडे बैनर के साथ हमारे समर्थन में ज़रूर पहुँचे।

Related posts

Leave a Comment