गुजरात के सूरत में पुलिस हिरासत से छूटने पर इरशाद शेख की मौत पर एक बार फिर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगें है।
सूरत पुलिस ने इरशाद शेख को एक पुराने मामलें में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था पूछताछ के बाद पुलिस ने अगले दिन इरशाद को छोड़ दिया।
पुलिस हिरासत से छूटने पर घर पहुंचते ही इरशाद शेख की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इरशाद को थर्ड डिग्री टार्चर दिया था जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
पुलिस का दावा है कि इरशाद शेख की मौत पिटाई से नही हुई बल्कि उसकी मौत बीमारी की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है।
सोशल एक्टीविस्ट एवं पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के अनुसार “सूरत पुलिस ने इरशाद शेख को पुराने मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया और दूसरे दिन छोड़ा तो घर पहुंचने पर इरशाद की मौत हो गई,अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इरशाद को टॉर्चर किया तो मौत हुई,यदि भारतीय मानवाधिकार आयोग इस मामले पर संज्ञान लेता है तो समझेंगे कि आयोग आज़ाद है।
सूरत पुलिस ने इरशाद शेख को पुराने मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया और दूसरे दिन छोड़ा तो घर पहुंचने पर इरशाद की मौत हो गई,अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इरशाद को टॉर्चर किया तो मौत हुई,यदि @India_NHRC इस मामले का अगर संज्ञान लेता है तो समझेंगे कि आयोग आज़ाद है।#JusticeForIrshad pic.twitter.com/yUttl4xi7P
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) August 5, 2021
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने इरशाद शेख की मौत की जांच करवाने की मांग करते हुए कहा है कि “आरोप है कि कुछ दिन पहले समीर अंसारी को सूरत पुलिस ने मास्क न पहनने पर बुरी तरह पीटा था जिसके कारण वह अभी भी कोमा में है और अब इरशाद को उसी पुलिस ने पीट-पीट कर मार डाला है। क्या पुलिस जवाब देगी इन मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई है?
It's alleged that a few days ago, Sameer Ansari was severely beaten by Surat police for not wearing mask due to which he is still in coma & now Irshad is beaten to death by the same police. Will @CP_SuratCity respond as to what action has been taken? Plz ASK.#JusticeForIrshad pic.twitter.com/0qckhyC4Ye
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) August 5, 2021