हापुड़ ज़िले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम सिरोधन निवासी इसरार के बेटे सुफियान की अधजली लाश 7 सितम्बर 2025 को देवराला, पहासु रोड, थाना शिकारपुर इलाके से बरामद हुई। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी और गहरी शोक की लहर पैदा कर रही है।
परिवार के अनुसार, सुफियान 5 सितम्बर की सुबह नोएडा जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद लगातार उसके मोबाइल से मैसेज आते रहे और फोन सक्रिय दिखता रहा। इससे परिजन गुमराह होते रहे और किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके।
गौरतलब है कि 18 अप्रैल 2025 को गाँव के कुछ दबंग इसरार की कैन्टीन पर पहुँचे थे। खाने-पीने के बाद पैसे देने से इनकार करते हुए उन्होंने दबंगई दिखाई, पथराव और फायरिंग की तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजनों का आरोप है कि इन्हीं दबंगों ने षड्यंत्र रचकर सुफियान का अपहरण कर उसकी क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी।
इस मामले पर सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने कहा, इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना, प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
चंद्रशेखर ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, मामले की निष्पक्ष जाँच SIT से कराने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवज़ा प्रदान करने की मांग की है।
उनका कहना है कि यह हत्या केवल एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज पर हमला है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि वे हर हाल में न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे।