गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पूरे प्रदेश में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी की रैलियों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं।
सूरत में इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल पाटिल के समर्थन में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, गुजरात में अब परिवर्तन होने जा रहा हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि, जनता 27 साल की भाजपा सरकार से ऊब चुकी हैं. मंहगाई और बेरोज़गारी की मार झेल रहीं जनता अब बदलाव करने से चुकेगी नहीं।
मोरबी पुल हादसे ने भाजपा सरकार की पूरी तरह पोल खोल दी हैं, मोदी और शाह की जोड़ी भ्रष्टाचार के ज़रिए देश को खोखला कर रहीं हैं।
अडानी के मुद्रा पोर्ट पर लगातार ड्रग्स पकड़ी जा रहीं हैं. लेकीन मोदी सरकार चुप हैं, यह अरबपतियों की सरकार हैं, गरीबों के लिए कुछ नहीं करेगी।
इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने के लिए पहुंची भीड़ ने एक स्वर में कांग्रेस पार्टी को वोट देने का संकल्प लिया तथा भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया हैं।