Journo Mirror
India

NSUI की राष्ट्रिय कार्यकारिणी में शक्तिसिंह गोहिल बोले- गुजरात में कारसेवकों को तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवाया था

कांग्रेस के छात्र संगठन नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी चल रहीं है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े बड़े नेता पहुंचकर कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहें हैं।

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2002 के दंगो को लेकर जमकर निशाना साधा।

शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में कारसेवकों को बचाने की ज़िम्मेदारी राम के नाम पर वोट लेने वालो की थी लेकिन उन्होंने ने ही उनको जलवा दिया।

शक्तिसिंह ने कहा गुजरात में जब कांग्रेस की सरकार थी तब बहुत कारसेवक गए लेकिन कभी कोई घटना नहीं घटी लेकिन जब मोदी मुख्यमंत्री बने तो रामसेवकों को जलाने की घटना घटी।

राम सेवकों को बचाने की ज़िम्मेदारी राम के नाम पर वोट लेने वालो की थी लेकिन उन्होंने खुद उनको जलाया। अगर सही जांच हो जाती तो साबित हो जाता की ट्रेन इन्होंने ही जलावाई थीं।

गोहिल के अनुसार दो स्टेशन पहले रेलवे पुलीस को हटाया जाता है तथा फोरेंसिक साइंस लैब कहती हैं कि अगर बाहर से पेट्रोल डाला जाए तो ट्रेन का डिब्बा ऐसे नही जलता जैसे जला हैं।

शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात दंगों को लेकर भी मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया तथा सही जांच की मांग की।

Related posts

Leave a Comment