Journo Mirror
भारत

मुस्लिम देशों के संगठन OIC ने रामनवमी के दिन भारत में हुई हिंसा पर उठाए सवाल, बोले- मुसलमानों को निशाना बनाया जाना चिंताजनक है

भारत के कई राज्यों में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने अपना बयान ज़ारी किया हैं।

ओआईसी ने भारत में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को चिंताजनक बताया है. बिहारशरीफ़ में हुई हिंसा का हवाला देते हुए कहा है कि, अतिवादी हिन्दुओं की भीड़ ने मदरसों के अलावा लाइब्रेरी को भी आग के हवाले कर दिया हैं।

ओआईसी के महासचिव ने इन उकसाने वाली हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए कहा हैं कि, ये हिंसक घटानाएं बढ़ते इस्लामोफ़ोबिया के ज्वलंत उदाहरण हैं. भारत में मुसलमानों को व्यवस्थित रूप से निशाने पर लिया जा रहा है. ओआईसी भारत से इस हिंसा में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग करता है. भारत मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनके अधिकारों की रक्षा करे।

आपको बता दें कि, ओआईसी 57 मुस्लिम देशों का संगठन है. जो पूरे विश्व में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हो रही हिंसाओं पर कड़ी नजर रखता हैं।

Related posts

Leave a Comment