Journo Mirror
भारत

जौनपुर: मुहर्रम के जुलूस के दौरान “ताज उस्ताद ज़िंदाबाद” का नारा लगा रहें मुसलमानों पर प्रशासन ने लगाया “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” का नारा लगाने का झठा आरोप, घर तोड़ने का नोटिस भेजा

उत्तर प्रदेश में कानून का राज़ बताने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस खुलेआम मुसलमानों पर झूठा इल्ज़ाम लगाकर कार्यवाही कर रहीं हैं।

घटना जौनपुर ज़िले के मीरगंज की हैं, जहां पर 10वीं मुहर्रम के दिन मुसलमानों द्वारा एक जुलूस निकाला गया था, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाज़ी की थीं. इस नारेबाज़ी का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग “नारा ए तकबीर”, “या हुसैन” एवं “ताज उस्ताद ज़िंदाबाद” के नारे लगा रहे थे।

विडियो में जब ताज़ उस्ताद ज़िंदाबाद के नारे लगते हैं तो ऐसा लगता हैं जैसे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लग रहें हो हालांकि इस वीडियो में पाकिस्तान ज़िंदाबाद जैसा कोई भी नारा नहीं लगा हैं।

लेकिन पुलिस ने वीडियो को ध्यान से सुने बगैर ही नारा लगाने वालों के ख़िलाफ़ संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी तथा 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा पुलिस 13 परिवारों के घर को अवैध घोषित कर उनपर बुल्डोजर की कार्यवाही करने का भी नोटिस भेज दिया, मीरगंज की रहने वाली पीड़ित कल्लो का कहना हैं कि उनके पति थाने में बंद हैं, प्रशासन की तरफ से उन्हें 5 लाख रुपए का नोटिस भेजा गया है. उन्हें सरकार द्वारा कॉलोनी दी गई थी तो वे अवैध कैसे हो गई?

हमारे पास रहने की जमीन नहीं है. सरकार द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है उसके बाद हम लोग कहां जायेंगे? हम लोगों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद नहीं बल्कि तज़ा उस्ताद ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे।

इस मामले पर पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि, यूपी के जौनपुर में 29 जुलाई को मुहर्रम जुलूस के दौरान 33 लोगों को कथित तौर पर “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” का नारा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पीड़ितों के मुताबिक़ जुलूस में पाकिस्तान नही बल्कि ताज उस्ताद ज़िंदाबाद (धार्मिक नारा) बोला गया था लेकिन बिना जांच किये सभी को गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है. यदि आप भी वीडियो को स्लो मोशन में प्ले करके सुनेंगे तो ताज उस्ताद ज़िंदाबाद ही सुनाई दे रहा है।

ख़ैर अब प्रशासन ने 33 में से 13 परिवारों को 15 दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाने के कहा है अन्यथा बुलडोज़र की कार्रवाई कर घर गिराये जायेंगे. नोटिस के साथ साथ उन पर जुर्माना भी लगाया गया है, किसी पर 5 लाख तो किसी पर 2 लाख का जुर्माना लगा है, यह जुर्माने की रकम करोड़ो में है।

Related posts

Leave a Comment