Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: हर्षा की हत्या के बाद उसकी बहन ने कहा, हिंदू हिंदुत्व की राजनीति में फसकर मेरे भाई का ये हाल हुआ हैं कोई भी धर्म की राजनीति में न फंसे

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद हिंदुत्ववादियों ने बवाल मचा रखा. लगातार मुसलमानों को निशाना बनाकर उनपर हमले किए जा रहें हैं।

हर्षा की हत्या के बाद उनकी बहन ने अपनें भाई की मौत का जिम्मेदार हिंदू और हिंदुत्व की राजनीति को बताया।

हर्षा की बहन ने कहा कि “हिंदू-हिंदुत्व की राजनीति में फंसकर मेरे भाई का ये हाल हुआ। मेरी सभी हिंदू- मुस्लिम भाइयों से अपील है। धर्म की राजनीति में ना फंसे अपने माँ-बाप की अच्छी औलाद बनें”

इस हत्या को हिंदुत्ववादियों द्वारा हिजाब विवाद से भी जोड़ा गया था जिसके बाद कर्नाटक की BJP सरकार ने साफ कर दिया है कि इस शख्स की हत्या किसी धार्मिक कारण से नहीं की गई है। ये आदतन अपराधी था और इसके ख़िलाफ 5 गंभीर मुक़दमे भी दर्ज थे।

Related posts

Leave a Comment