कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद मध्य प्रदेश होते हुए अब कश्मीर तक पहुंच चुका हैं, कश्मीर में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को प्रशासन ने स्कूल के अंदर जाने से रोक दिया।
मामला श्रीनगर में स्थित विशु भारती (वीबी) स्कूल का बताया जा रहा है, छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हैं तथा प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्राओं से कहा, अगर हिजाब पहनना हैं तो मदरसा चले जाओ।
द कश्मीरियत के मुताबिक़, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों से कहा है कि उन्हें “ऊपर से” आदेश मिला है, इसलिए आप हिजाब पहनकर अंदर नहीं जा सकते।
छात्राओं के मुताबिक, उन्हें कोई भी ड्रेस पहनकर आने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी पसंद का हिजाब पहनने से नहीं रोका जाना चाहिए।
छात्राओं का आरोप हैं कि, स्कूल प्रिंसिपल ने हमसे कहा, आप लोग यहां का महौल खराब करते हो. हिजाब पहन कर कांड करते हो और अपने घर वालों का नाम खराब करते हो।
एक छात्रा ने स्कूल प्रशासन के इस फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा कि, क्यों निकालूं मैं अबाया (हिजाब)? अल्लाह ताला से ज्यादा प्यार नहीं है मुझे यहां से. मैं यहां पर अबाया नहीं निकालूंगी. छात्रा ने कहा कि वहां पर इतने सारे लड़के हैं. वो होती कौन है अबाया निकालने वाली. हमारे अल्लाह का फरमान है. हमारे हुजूर का फरमान है. हम नहीं निकालेंगे।
इस पूरे मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल का एक ड्रेस है जिसे सभी छात्रों को पहनकर आने कहा गया हैं।