Journo Mirror
भारत

उत्तराखंड: गढ़वाल में हिंदुत्ववादी महिला ने मुस्लिम फेरी वालों को गांव में कपड़े बेचने से रोका, आईडी कार्ड और समान भी जब्त किया

शांत कहा जाने वाला उत्तराखंड आजकल बहुत तेज़ी से अशांति की तरफ़ बढ़ रहा हैं, कहीं मुस्लिम दुकानदारों को दुकान खाली करने की धमकी दी जा रही हैं तो कहीं मुस्लिम फेरी वालों को गांवों में घुसने से रोका जा रहा है।

ताज़ा मामला गढ़वाल का हैं, जहां एक कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी महिला ने मुस्लिम फेरी वालों से जबरन पूछताछ करते हुए उनके जरुरी कागजात जब्त कर लिए।

वायरल वीडियो में एक महिला को तीन मुस्लिम फेरी वालों से पूछताछ करते हुए देखा जा सकता हैं, पहले तो महिला उनकी परमिशन चेक करती हैं फिर उसके बाद उनको पीटने की भी धमकी देती हैं।

महिला उनके असली आधार कार्ड को भी फर्जी बताते हुए उनको पहाड़ के ऊपर से धक्का देने की धमकी देती हैं, जिसके बाद फेरी वाले माफ़ी मांगते हुए वापस कभी नहीं आने की बात कहते हैं।

वायरल वीडियो में दिख रही महिला के हौसले इस कद्र बुलंद हैं कि उसको पुलिस का भी डर नहीं हैं. वह फेरी वालों का सामान जब्त करके बोलती हैं कि, जाकर थाने में शिक़ायत कर दो और पुलिस वालों यहां लेकर आओ, तब कागज़ मिलेंगे।

Related posts

Leave a Comment