Journo Mirror
भारत

केरल: सेना के जवान शाइन कुमार के सभी दावे निकले झूठे, खुद हमला करवाकर पीठ पर लिखवाया था PFI, मुसलमानों को फंसाना चाहता था, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

केरल के कोल्लम में छुट्टी पर आए सेना के जवान ने मुस्लिम युवकों को फंसाने के लिए पुलिस को मार पिटाई और पीठ पर PFI लिखने की झूठी शिकायत दी थीं, जिसके बाद पुलिस ने जांच में बड़ा खुलासा किया हैं।

सैनिक ने शिकायत दी थी कि बीते रविवार को छह लोगों ने उसकी पिटाई की और उसकी पीठ पर हरे रंग से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का नाम लिख दिया।

इस मामले की जांच करने पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सैनिक के दोस्त का दावा है कि शाइन कुमार मशहूर होना चाहता था, इसलिए उसने खुद इस घटना को अंजाम दिया था।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक़, सेना का जवान शाइन कुमार अपने घर छुट्टी बिताने आया था, उसने सोचा छुट्टी पर हूँ क्यों ना 10-20 मुस्लिमों को फ़र्ज़ी केस में गिरफ्तार करवा कर उनकी ज़िंदगी तबाह कर दूं।

उसने मंसूबे के मुताबिक़ ऐसा ही किया और अपने दोस्त जोशी से ख़ुद पर हमला करवाया और पीठ पर पेंट से बैन संगठन “PFI” का नाम लिखवाया तथा पुलिस के पास झूठी शिकायत करने पहुंच गया।

फ़िलहाल पुलिस ने सेना के जवान शाइन कुमार और उसके मित्र जोशी को गिरफ़्तार कर लिया हैं तथा PFI लिखने में इस्तेमाल की गई (पेंट, ब्लेड, टेप ब्रश आदि) जवान के घर से बरामद की है।

Related posts

Leave a Comment