Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: भोपाल में पिछले 5 साल में 5,578 गायों की मौत, 82% गाय विश्व हिंदू परिषद की गौशाला मे मरी

गाय के नाम पर सियासत करने वाला भारतीय जनता पार्टी और गाय के नाम पर मजलूम मुसलामानों की मॉब लिंचिंग करने वाले कट्टरपंथी हिंदू संगठन अब खुद गाय की हिफाज़त नही कर पा रहें हैं।

भाजपा शासित मध्य प्रदेश में पिछले पांच सालों में रिकॉर्ड गायों की मौत हुई हैं उसके बावजूद पूरे देश में ख़ामोशी हैं। और ख़ामोशी उन लोगों में है जो लोग गाय को अपनी माता मानते हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले पांच सालों में 5,578 गायों की मौत हुई हैं। और चिंता की बात यह हैं कि 82% गाय विश्व हिंदू परिषद की गोशाला में मरी हैं।

आपको बता दे कि गायों की हिफाज़त के लिए सरकार ने पिछले 5 सालों में 1.78 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

पत्रकार काशिफ़ काकवी के अनुसार “भोपाल में पिछले 5 साल में 5,578 गायों की मौत हुई जिसमें 82% (4609) गाय विश्व हिंदू परिषद की गौशाला मे मरी। और यह तब हुआ जब सरकार ने पिछले 5 सालों में गौशाला को 1.78 करोड़ दिए। भोपाल के ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला स्थित इस गौशाला में 1800 से ज्यादा गाय हैं।

विश्व हिंदू परिषद की गोशाला में इतने बड़े पैमाने पर गायों की मौत पर बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं। आखिर क्यों अब इन लोगों की मॉब लिंचिंग नहीं हो रहीं हैं? क्यों देश में शोर नहीं मच रहा?

Related posts

Leave a Comment