मध्य प्रदेश के धार जिले में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप हैं कि उसने “जंजीर से बंधे एक शेर पर कुत्तों का हमला” लिखकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था।
युवक की पहचान नालछा ज़िले के सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी फरहान पठान के रूप में हुई है. फरहान ने यह स्टेटस 17 अप्रैल को लगाया था।
जिसके बाद हिंदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट के खिलाफ आपत्ति जताई और 18 अप्रैल की रात करीब 1 बजे नालछा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
नालछा थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला का कहना हैं कि, प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में फरहान पठान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
अब सवाल यह उठता हैं कि आखिर इस स्टेटस में ऐसा क्या था जो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया. क्या युवक का मुस्लिम होना ही उसका अपराध हैं?