मध्य प्रदेश में पिछले 13 दिन से आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना ज़ारी हैं, लेकीन अभी तक प्रशासन की तरफ़ से इनको किसी भी प्रकार का आश्वाशन नहीं मिला हैं।
आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि, जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि, देवास ज़िले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 23 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं. जिसमें बहुत बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं, बीते जुम्मा (शुक्रवार) को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नियमित किए जाने की मांग को लेकर एक साथ दुआ भी की हैं।
हड़ताल के कारण देवास के ज्यादातर आंगनवाड़ी भवनों पर ताले लगे हुए है, धरना स्थल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
हसीना शेख ने दैनिक भास्कर को बताया कि, हम पिछली 23 तारीख से अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे है, आज हम घर से नमाज पढ़कर आए है तथा यहां पर हमने अल्लाह से भी दुआ की है।