Journo Mirror
भारत

NSUI ने UGC को लिखा पत्र, नीरज कुंदन ने काॅलेजों में ऑनलाइन परिक्षा का विकल्प खोलने की मांग

कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने कोरोना के बढ़ते केस व तीसरी लहर को देखते हुए यूनिवर्सिटीज ग्रांट कमीशन (UGC) को पत्र लिखा।

एनएसयूआई ने पत्र के माध्यम से ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन परिक्षा का विकल्प भी देने की मांग की है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने पत्र में लिखा कि कोरोना के केस प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है व ज्यादातर राज्यों में स्वास्थ व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, छात्रों का वैक्सीनेशन भी हाल ही में शुरू हुआ है व कई अध्यापकों को दोनो टीके नही लगे है, ऐसे में छात्रों का स्वास्थ जोखिम में डाला जा रहा है।

अपने पत्र में उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा कर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद भी सरकार छात्रों के मुल्यांकन का कोई नया तरीका नही दे पाई है।

NSUI ने मांग की है कि फरवरी व मार्च में होने वाली परिक्षाओं में छात्रों के मुल्यांकन का नया तरीका अपनाया जाए जिससे उनका साल भी खराब ना हो व आने वाले समय में प्रवेश परिक्षाओं पर भी ध्यान दिया जा सके।

नीरज कुंदन ने कहा कि हमारे पास देशभर से छात्र और अभिभावकों के फोन, मैसेज, मेल आए है जो आनलाइन परिक्षा की मांग कर रहे है, सरकार को इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए, हम छात्रों के स्वास्थ से कोई समझौता नही कर सकते।

Related posts

Leave a Comment