Journo Mirror
भारत

दिल्ली में हज हाऊस के निमार्ण पर भगवा संगठनों को आपत्ति, विरोध में महापंचायत का आयोजन

हिन्दुस्तान के तमाम प्रदेशों के अपने-अपने हज हाऊस है जहाँ पर प्रतिवर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के इंतजाम किए जाते है।

राजधानी दिल्ली आज तक हज हाऊस से वंचित है जबकि हर वर्ष हज पर जाने वाले ज्यादातर यात्री दिल्ली से ही अपनी फ्लाइट पकड़ते है ऐसे में दिल्ली में हज हाऊस का होना बहुत जरूरी है।

दिल्ली में हज हाऊस के निमार्ण की योजना 13 साल पहले कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रखी दी लेकिन आज तक इसका निर्माण नही हो सका।

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हज हाऊस के निमार्ण की रूपरेखा तैयार की तथा इसके लिए 100 करोड़ रूपये के बजट का भी प्रस्ताव रखा। ताकि जल्द से जल्द हज हाऊस का निर्माण हो सकें।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-22 में आवंटित ज़मीन पर बन रहे हज हाऊस के निमार्ण से पहले ही भारतीय जनता पार्टी एवं भगवा संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

हिन्दू शक्ति संगठन ने हज हाऊस के विरोध में विशाल महापंचायत का आयोजन किया है तथा हज हाऊस के निमार्ण पर रोक लगाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नवीन कुमार ने हज हाऊस के निमार्ण स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए हज हाऊस के निमार्ण पर रोक लगाने की मांग की है।

एआईएमआईएम दिल्ली अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने इस मामलें पर ट्विट करते हुए जानकारी दी है कि “13 साल पहले द्वारका में शीला दीक्षित ने हज हाउस का फाउंडेशन रखा था, तब से आज तक एक ईंट नहीं लगी, हर साल बजट में पैसा ऐलोकेट होता है लेकिन ख़र्च कुछ नहीं होता, अब यह नया बखेड़ा शुरू”

कलीमुल हफीज के अनुसार “हज हाऊस के निमार्ण के विरोध में महापंचायत का आयोजन करके भगवा संगठनों की दिल्ली में माहौल बिगाड़ने ओर दंगा कराने की साज़िश है।”

कलीमुल हफीज के अनुसार तथाकथित सेक्युलर पार्टियाँ पहले तो मुसलमानों को लॉलीपॉप देती है तथा बाद में खौफ पैदा करती है।

Related posts

Leave a Comment