Journo Mirror
चुनाव

ओम प्रकाश राजभर BJP से कर सकते हैं गठबंधन, AIMIM प्रवक्ता बोले- अगर ऐसा हुआ तो मोर्चा से अलग होने में एक सेकंड भी नहीं लगाएंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहें हैं वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक पार्टियो के साथ आने का तथा दूर जाने का सिलसिला लगातार ज़ारी हैं।

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए संकल्प भागीदारी मोर्चा बनाने वाले असदुद्दीन ओवैसी और ओम प्रकाश राजभार के गठबंधन में दरार पड़नी शुरु हो चुकी हैं।

हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी शर्तों के साथ बीजेपी से गठबंधन करने की बात कहीं हैं. जिसके बाद से एआईएमआईएम एक्शन मोड में आ गई हैं. तथा गठबंधन से अलग होने की चेतावनी दे दी हैं।

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी शर्ते रखते हुए कहा हैं कि अगर भाजपा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, स्नातकोत्तर तक एक समान फ्री शिक्षा, जातिवार जनगणना जैसी हमारी मांगे मान लेती है तो हम फिर से भाजपा का हिस्सा बन सकते हैं।

ओम प्रकाश राजभर के भाजपा में जाने की खबरों पर एआईएमआईएम प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने करार जवाब देते हुए कहा हैं कि “अगर ऐसा हुआ तो एआईएमआईएम गठबंधन से अलग होने में एक सेकंड भी नहीं लगाएगी।”

सैयद असीम वकार का कहना हैं कि “जो लोग BJP में जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि अंतिम निर्णय असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लिया जाएगा. जिस दिन हमें संदेह होगा कि वे भाजपा की ओर बढ़ रहे हैं, हम अपने सहयोगियों से दूर जाने के लिए एक चौथाई सेकंड भी नहीं लेंगे।”

सैयद असीम वकार ने एक विडियो के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम न तो बीजेपी के साथ जाने के बारे में सोच सकते हैं और न ही जाएंगे. हम यहां बीजेपी को हराने आए हैं और उन्हें सरकार से बाहर करके ही दम लेंगे।”

सैयद असीम वकार के अनुसार “असदुद्दीन ओवैसी और हमारी पार्टी मुसलमानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम उनकी आवाज को तेज कर रहे हैं, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ है. हम भाजपा में शामिल होने की कभी सोच भी नहीं सकते हैं।”

Related posts

Leave a Comment