फिलिस्तीन में माह ए रमजान की शुरूआत से ही इस्राइली फौज द्वारा लगातार मुसलमानों पर हमले किए जा रहे थे लेकिन पिछले एक हफ्ते से इस्राइली फौज ने जुल्म की हदे पार कर दी है।
अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद से ही लगातार मस्जिद अल अक्सा में नमाज़ियों पर कायराना हमले हो रहे है। जिसमें बूढ़े और बच्चो को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।
मस्जिद अल अक्सा में नमाज़ पढ़ रहे मुसलमानों पर गोलियां एवं आँसु गैस के गोले छोड़े गए जिसमें सैकड़ो लोग घायल हो गए है।
इस्राइली फौज के हमले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे मुसलमानों पर भी गोलियां बरसाई जा रही है। मुसलमानों के घरों में घुसकर बेक़सूर मुसलमानों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
इस्राइली फौज द्वारा मस्जिद अल अक्सा में फिलिस्तीन मुसलमानों पर हुए हमले की पाकिस्तान, तुर्की और ईरान ने निंदा की है। पाकिस्तान का कहना है कि फिलिस्तीनियो पर हमले मानवता के खिलाफ है।
ईरान का कहना है कि अलविदा जुमे के बाद मस्जिद अल अक्सा में इस्राइली फौज का हमला नाकाबिले बर्दाश्त है। हम फिलीस्तीनियों के साथ खड़े है तथा हम दुनिया के तमाम मुल्को से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की अपील करते है।