Journo Mirror
भारत

राजस्थान: मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, छात्राओं को हिजाब में परीक्षा देने की मांग की

राजस्थान की समाजसेवी एवं मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है।

महिलाओं ने पत्र के माध्यम से छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा देने तथा हिजाब पहनकर परीक्षा देने वाली छात्राओं को रोकने वाले अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की हैं।

वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट की नेशनल सेक्रेटरी फरहीन खान ने पत्र के ज़रिए जुनैद और नासिर हत्याकांड का मामला भी उठाया हैं उन्होंने उचित कार्यवाही नहीं होने पर सख़्त नाराजगी का इज़हार किया है।

गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से हत्यारों के हौसले बुलंद हैं इसलिए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करके पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए।

फरहीन खान का कहना हैं कि, राजस्थान में मुस्लिम महिलाओं की साक्षरता दर लगातार घटती जा रही है, इसलिए कर्नाटक, केरल एवं तेलंगाना की तर्ज़ पर राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण भी की व्यवस्था की जाए।

Related posts

Leave a Comment