Journo Mirror
भारत

रज़ा अकादमी ने संसद में पैगंबर इस्लाम बिल पेश करने की मांग की, हाजी सैयद नूरी बोले- नबी की शान में गुस्ताखी बर्दास्त नहीं करेंगे

हिंदुस्तान में इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी के बढ़ते मामलों को देखते हुए रज़ा अकादमी ने गुस्सा जाहिर किया हैं।

रज़ा अकादमी के अध्यक्ष हाजी सैयद नूरी ने नबी की शान में गुस्ताखी के बढ़ते मामलों को देखते हुए संसद में पैगंबर इस्लाम बिल पेश करने की मांग की हैं. ताकि इसको जुर्म के दायरे में लाया जा सकें।

इंकलाब समाचारपत्र से बातचीत में हाजी सैयद नूरी ने कहा कि “पैगंबर इस्लाम बिल में हज़रत मोहम्मद साहब के साथ साथ अन्य धर्मों के धर्म गुरुओं को भी शामिल किया जाना चाहिए. अन्य धर्म के भगवान के बारे में भी अपशब्द बोलना जुर्म की श्रेणी में आना चाहिए।

मुसलमानों को भी अगर कहीं पर नबी की शान में गुस्ताखी का मामला नज़र आता हैं तो वहा पर कानूनी रास्ते पर चलते हुई दोषी पर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।

हाजी सैयद नूरी कहा कि जरुरी नहीं हैं कि इस बिल का नाम पैगंबर इस्लाम बिल ही हो. इसको कुछ और नाम भी दिया जा सकता हैं लेकिन नबी की शान में गुस्ताखी और अन्य धर्म के भगवानों के बारे में अपशब्द कहने वालो के खिलाफ़ कड़ा कानून बनना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment