Journo Mirror
भारत

मुख्तार अंसारी की मौत का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने आयोग में दर्ज कराया केस, संदिग्ध मौत की जांच कराने की मांग की

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी की मौत का मामला अब मानवाधिकार आयोग में भी पहुंच गया है, पूर्व आइपीएस ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

सेवानिवृत्त आइपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज किया है तथा मुख्तार अंसारी की संदिग्ध मौत की बिंदुवार जांच कराने की मांग की है।

शिकायत में कहा गया है कि जब मुख्तार और उसके घर वालें हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगा रहे थे और मुख्तार लगातार अपनी तबीयत खराब होने की बात कह रहा था, तो उसे अस्पताल में रखकर समुचित उपचार क्यों नही मिला?

उनको बार बार हॉस्पिटल और जेल क्यों शिफ्ट किया जा रहा था, इसका भी जवाब देना होगा. यह मामला संदिग्ध लगता है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

आपको बता दें कि, 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से तमाम राजनीतिक दलों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेज कर मौत की बिंदुवार जांच कराने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment