नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध प्रदर्शन करने के कारण राजनितिक षड्यंत्र का शिकार हुए उमर खालिद को आज जेल में बंद हुए एक साल बीत चुका हैं।
उमर खालिद की गिरफ्तार के विरोध में दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसमे तमाम सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, किसान नेता जसवीर कौर और राजद नेता मनोज झा ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है तथा उमर खालिद की गिरफ्तारी का विरोध किया।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उमर खालिद की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि “अगर उमर खालिद दंगे प्लान कर सकता तो आज वह किसी राज्य का मुख्यमंत्री होता, जेल में नहीं होता। उमर खालिद हीरो है इसलिए जेल में हैं।
आपको बता दें कि उमर खालिद को दिल्ली पुलीस ने पिछले साल 13 सितंबर 2020 को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं।
उमर खालिद के वकील कई बार जमानत याचिका दायर कर चुके है लेकिन हर बार उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी जाती हैं।