Journo Mirror
भारत

इंटरमीडिएट परीक्षा में एमएस जूनियर कॉलेज के छात्रों ने गाड़े सफलता के झंडे, जवारिया नूर 1000 में से 993 अंक हासिल किए

इंटरमीडिएट परीक्षा में एमएस जूनियर कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर अपने हुनर ​​का लोहा मनवाते हुए शानदार सफलता हासिल की है. इंटरमीडिएट बाईपीसी में तेलंगाना राज्य में टॉप करने वाली एमएस की छात्रा जवारिया नूर ने 1000 में से 993 अंक हासिल किए हैं।

हाफिज अफाफ अहमद ने एमपीसी इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष में 1000 में से 993 अंक हासिल किए और एमपीसी ग्रुप में दूसरे राज्य के टॉपर रहे। अफाफ अहमद हाफिज कुरान भी हैं।

एमएस जूनियर कॉलेज के छह छात्रों ने इस साल इंटरमीडिएट में 990 से अधिक अंक हासिल करने का गौरव हासिल किया है, जिसमें तीन छात्र एमपीसी ग्रुप और तीन छात्र बाईपीसी ग्रुप के हैं. एम.एस.सी. के तीन छात्रों ने एम.पी.सी. में 990 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तथा 15 छात्रों ने एम.पी.सी. में 980 से अधिक अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है।

इस प्रकार एम.पी.सी. के कुल 29 छात्रों ने 970 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तथा 149 छात्रों ने 900 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

दूसरी ओर, एम.एस.सी. के तीन छात्रों ने बी.आई.पी.सी. में 990 से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है. बी.आई.पी.सी. के 53 छात्रों ने 980 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 251 छात्रों ने 950 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तथा 523 छात्रों ने 900 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

एम.एस. एजुकेशन अकादमी के प्रबंधन ने 990 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एम.एस. एजुकेशन अकादमी के कॉर्पोरेट कार्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की घोषणा के पश्चात टॉपर्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ खान, प्रबंध निदेशक अनवर अहमद तथा अन्य प्रबंधन सदस्य उपस्थित थे. चेयरमैन मोहम्मद लतीफ खान ने सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि छात्रों की सफलता समुदाय, राज्य और राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।

Related posts

Leave a Comment