वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका हैं, जिसके बाद से टीम के चयन को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहें हैं।
घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ बनाने वाले सरफराज खान को एक बार फिर से नज़रअंदाज़ किया गया हैं, सरफराज को टीम से बाहर रखने पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताते हुए बीसीसीआई चयन समिति की आलोचना की हैं।
सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर टेस्ट टीम का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर करना है तो रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए।
सरफराज खान ने पिछले तीन सीजन में 100 की औसत से रन बनाए हैं. टीम में चुने जाने के लिए उन्हें और क्या करना होगा? वह अंतिम एकादश में खेले या नहीं खेले लेकिन उनका टीम में तो चयन करना चाहिए।
सुनील गावस्कर ने कहा, सरफराज का टीम में चयन करके उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि हम लोग उनके प्रदर्शन पर ध्यान दे रहें है. अन्यथा उनको बोल दो कि रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दो, इससे तुम्हारा चयन टीम इंडिया में नहीं होने वाला है।
आपको बता दें कि 25 साल के सरफराज खान ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 3505 रन बनाए हैं. सरफराज खान का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन हैं।
इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भी सरफराज को टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना हैरान करने वाला है, आपको बता दें कि, सरफराज के चयन को लेकर पहले भी कई खिलाड़ी आवाज़ उठा चुके हैं।