उत्तर के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गृहराज्य मंत्री के बेटे द्वारा निर्दोष किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई हैं।
मारे गए किसानों के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रात को ही लखीमपुर के लिए निकल चुकी थीं। लेकीन यूपी पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया।
यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी एवं उनके साथ मौजूद राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बिना किसी वारंट के आगे जाने से मना कर दिया। लेकीन जब पुलिस ने कोई आदेश नहीं दिखाया तो प्रियंका गांधी आगे बढ़ गई जिसके बाद पुलिस ने जबर्दस्ती उनको हिरासत में ले लिया।
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “किसानों को कुचलने वाला अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ लेकिन किसानों से मिलने के लिये जा रही प्रियंका गांधी जी को गिरफ्तार कर लिया।”
किसानों को कुचलने वाला अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ लेकिन किसानों से मिलने के लिये जा रही @priyankagandhi जी को गिरफ्तार कर लिया #किसानों_की_हत्यारी_भाजपा
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 4, 2021
इमरान प्रतापगढ़ी ने पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं के साथ दुर्व्यवहार की वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि “किसानों को कुचलकर मारने वाली भाजपा सरकार राज्यसभा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ जैसा सुलूक कर रही है वो शर्मनाक है, यूपी मे लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चल रही है, प्रियंका गांधी जी के साथ पुलिस का व्यवहार पूरी महिला शक्ति का अपमान है।”
किसानों को कुचलकर मारने वाली भाजपा सरकार राज्यसभा के सांसद @DeependerSHooda के साथ जैसा सुलूक कर रही है वो शर्मनाक है, यूपी मे लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चल रही है, @priyankagandhi जी के साथ पुलिस का व्यवहार पूरी महिला शक्ति का अपमान है । pic.twitter.com/TCQn8skhOP
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 4, 2021
फिलहाल पुलिस ने प्रियंका गॉंधी को किसानों से मिलने से रोकने के लिए गिरफ़्तार कर लिया है। और अभी उन्हें सीतापुर के हरगॉंव थाने में ले जाने की सूचना है।