Journo Mirror
भारत

त्रिपुरा: पुलीस हिरासत में मुस्लिम युवक जमाल हुसैन की मौत, परिवार ने पुलीस पर कत्ल करने का इल्ज़ाम लगाया

पुलीस हिरासत में मौत आम बात होती जा रहीं हैं आए दिन पुलीस हिरासत में मुस्लिमों को मार दिया जाता हैं और जांच के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता हैं।

त्रिपुरा में पुलीस हिरासत में एक मुस्लिम व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया हैं। जिसमें परिवार ने पुलीस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।

परिवार का आरोप हैं कि पुलीस ने जमाल हुसैन को हिरासत में कत्ल किया हैं। वह उसको घर से सही सलामत लेकर गए थे।

मामला सिपाहीजला ज़िले के सोनामुरा थाने का हैं पुलिस ने रात में लगभग 12:30 बजे जमाल हुसैन को गिरफ्तार किया था तब उसकी तबियत बिलकुल ठीक थी।

परिवार का आरोप हैं कि जब हमने जमाल हुसैन की गिरफ़्तारी का विरोध किया तो पुलिस वालो ने हमारे सामने ही उसको पीटना शुरु कर दिया था। तथा सुबह ही पुलिस ने हमको उनकी मौत की खबर दे दी।

पुलिस का कहना हैं कि जमाल हुसैन की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं। जब हम सुबह उसके बैरक में गए तो हमें वहा उसकी लाश मिली थीं।

जमाल हुसैन की बहन अजुफा ख़ातून का आरोप है कि पुलिस ने थाने में उसके भाई को टॉर्चर करके मार डाला। उन्होंने कहा मेरे भाई को कोई बीमारी नहीं थी। पुलिस इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है। इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment