उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उगला ज़हर. चुनाव को 80 फ़ीसदी हिंदू तथा 20 फ़ीसदी मुसलमानों की लड़ाई बताया।
योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ 18 के मंच से खुलेआम वोटो को ध्रुवीकरण किया. तथा चुनाव को हिंदू बनाम मुसलमान बना दिया।
एंकर ने योगी आदित्यनाथ से पूछा “चुनाव से पहले आप मथुरा की बात कर रहे हैं?”
जिसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जिसमें दम होगा वही मथुरा में मंदिर बनाएगा. हमने अयोध्या में राम मंदिर बनवा दिया. काशी में विश्वनाथ धाम का भी निर्माण हो गया. मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास क्षेत्र का गठन कर दिया गया है।”
जिसमें दम होगा वही मथुरा को भी बनाएगा। हम में दम है हम मथुरा को भी बनाएंगे, जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करा रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath #BJP4UP pic.twitter.com/sfU7dLYkSN
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 9, 2022
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, अगर हिन्दुओं का घर जलेगा तो मुस्लिमों का घर कैसे सुरक्षित रहेगा? जब हिन्दुओं का घर सुरक्षित रहेगा तभी मुसलमानों का घर भी सुरक्षित रहेगा।