जम्मू-कश्मीर में नेशनल इनवेस्टिंगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जमात ए इस्लामी से संबंधित लोगों के घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
एनआईए ने इस कार्यवाही को सुबह-सुबह अंजाम दिया तथा एनआईए ने इस कार्यवाही जम्मू कश्मीर पुलिस एवं सीआरपीएफ के मिलकर अंजाम दिया।
एनआईए ने जम्मू कश्मीर के एक दर्जन जिले के 30 के करीब घरों पर छापेमारी हुई। सभी छापेमारी जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर से संबंधित लोगों के घरों पर हुई।
छापेमारी की कार्यवाही बारामूला, अनंतनाग, बडगाँव, बाँदीपूरा, पुलवामा एवं सीपियों में हुई।
फिलहाल छापेमारी की इस घटना के बाद जमात ए इस्लामी का कोई बयान नही आया है लेकिन छापेमारी के बाद से इलाक़े में अफरा तफरी का माहौल है।