संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भुखमरी को लेकर एक सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री के जवाब ने संसद में हंगामा मचा दिया। सोशल मीडिया में मंत्री जी के इस जवाब का लोग काफी आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल हंगर इंडेक्स के एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए संजय सिंह ने का की भारत का स्थान 2014 में 55 नंबर पर था 2015 में 80 नम्बर पर आया, 2016 में 97 नंबर पर आया, 2017 में 100 नंबर पर आया, 2018 में 103 नंबर पर आया, 2019 में 102 नंबर पर आया, 2020 में 94 नम्बर पर आया। संजय सिंह ने आगे कहा कि भारत दुनिया के 10 सबसे बड़े उत्पादक देशों में है उन्होंने आगे कहा समस्या उत्पादन नहीं है समाधान वितरण है। तो उस समस्या का समाधान कब तक होगा?
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री पोरषतम रूपला ने कहा कि भारत की भुखमरी का आंकलन दुनिया का कोई NGO करके चली जाती है हमारी सरकार ने उनको पूछा है कि आपने किस डाटा पर ये सारा लिखा है। उनका जवाब अभी आया नही है। उनका जवाब अपेक्षित है।
उन्होंने आगे कहा की गलियों में जो आवारा कुतिया घूमती रहती है और जब उसको बच्चा होता है तो उसके बच्चों को खाने खिलाने के रिवाज़ जिस समाज में हो वहां बच्चे भूखे रहने का आंकलन कोई और करके दे उसके प्रति बहुत संवेदनशील होने की आवश्यकता नहीं है।