स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में बीते एक महीने के अंदर दो बार मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान ए पाक की बेहुरमती की गई हैं।
इस घटना के बाद से एक बार फिर से इस्लामिक दुनियां में भूचाल आ गया है तथा इस बार स्वीडन पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारियां की जा रहीं हैं।
स्टॉकहोम में इराकी दूतावास के बाहर सलवान मोमिका नामक एक व्यक्ति ने कुरान ए पाक को लात मारी और उसके ऊपर खड़ा हो गया, इस दौरान स्वीडन पुलिस मूक दर्शक बनी हुई कुरान की बेअदबी देखती रही।
हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दे कि, सलवान मोमिका वहीं सख्स हैं जिसने बीते दिनों भी कुरान की बेअदबी की थी।
इस बार अपराधी ने कुरान के साथ साथ इराकी झंडे, ईराकी नेता मुक्तदा अल-सद्र और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरों को भी लात मारी हैं।
इस घटना की पाकिस्तान ने कड़ी निंदा करते हुए इसे इस्लामोफोबिया से जोड़ा है तथा सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, इंडोनेशिया समेत कई मुस्लिम देशों ने स्वीडन के गुस्से का इज़हार किया हैं।