उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद आपसी बहस के बाद झगड़े में बदल गया, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल हैं।
घटना मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र स्थित रौंडा-झौंडा गांव की है. यहां धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर दो समुदाय के लोगों की आपस में बहस हो गईं थीं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्लिम समुदाय की महिलाओं पर बर्बरता के साथ लाठी बरसानी शुरू कर दी।
आरोप है कि, महिलाएं दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के निर्माण का विरोध कर रहीं थीं तथा पुलिस के भी समझाने से नहीं मानी, जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी।
पत्रकार पियूष राय ने घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें पुलिसकर्मी मुस्लिम महिलाओं पर बेरहमी से लाठी बरसा रहें हैं।
वीडियो में पुलिसकर्मियों पर पथराव होते हुए भी देखा जा सकता हैं, जब पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बेरहमी से पीटना शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस पीछे हट गई।
इस घटना को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने यूपी तक को बताया कि, निर्माण कार्य चल रहा था. इसका विरोध किया जा रहा था. पुलिस वहां पहुंची और लोगों को हटाया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके 5 लोगों को अरेस्ट किया है. मामले की जांच की जा रही है।