9 महीने से धरना दे रहे किसानों से बातचीत नहीं कर सकते, 9 दिन पुराने तालिबान से कर सकते हैं
अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन को लेकर शुरू हुआ विवाद थम गया हैं तालिबान पूरी तरह से अफगानिस्तान पर काबिज़ हो चुका हैं।
तालिबान के अफगानिस्तान पर काबिज़ होने के बाद से अब तमाम मुल्क तालिबान के साथ धीरे-धीरे बातचीत शुरू कर रहें हैं।
भारत ने भी तालिबान के साथ बातचीत लगभग शुरू कर दी हैं भारतीए राजदूत ने तालिबान के नेताओं से मुलाकात भी की हैं।
भारत सरकार द्वारा तालिबान से बातचीत शुरू करने को लेकर सोशल मिडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भारतीय युवक कांग्रेस के नेता नाजिर हुसैन ने भारत सरकार द्वारा तालिबान से बातचीत पर तंज कसते हुए कहा कि “9 महीने से धरना दे रहे किसानों से बातचीत नहीं कर सकते, 9 दिन पुराने तालिबान से कर सकते हैं।”
9 महीने से धरना दे रहे किसानों से बातचीत नहीं कर सकते…
9 दिन पुराने तालिबान से कर सकते हैं..😐😐
— Najir Hussain نذیر حسین (@Najir_Hussain88) September 1, 2021
आपको बता दे कि भारत के किसान पीछले कई महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहें हैं लेकीन केंद्र की भाजपा सरकार अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं कर पाई हैं।