राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं लोकसभा सांसद आज़म ख़ान की रिहाई के लिए एक महिला ने अपनें खून से पत्र लिखा।
खून से पत्र लिखने वाली नेहा राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज़म ख़ान को रिहा करने की मांग की हैं. तथा ऐसा न होने पर इच्छा मृत्यु की मांग की हैं।
नेहा राज का कहना हैं कि “आज़म ख़ान बेगुनाह हैं उनको फ़र्ज़ी मुकदमों में पिछले दो साल से जेल में डाल रखा हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार के राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हो रहें हैं।”
नेहा राज के अनुसार, आज़म ख़ान अपनी उम्र के उस पड़ाव पर है जहां वह ज्यादा दिन जेल में नहीं रह सकते, ऐसा करना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है. महामहिम राष्ट्रपति को उनके साथ इंसाफ करते हुए उन्हें जेल से बाहर लाना चाहिए।
नेहा राज ने लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मैंं ऐसे देश में नहीं रहना चाहती जिसमें लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सरकारें लोकतंत्र पर हावी हो रही हैं. महामहिम राष्ट्रपति से विनती करती हूं या तो आजम खान के साथ इंसाफ करें या मुझे इच्छामृत्यु की इजाजत दें।”
आपको बता दें कि इसी साल 25 मई को भी नेहा राज ने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर रिहाई की मांग की थीं।