Journo Mirror
World

इजराइल फ़ौज ने दिन दहाड़े फिलस्तीनी नागरिकों को गोलियों से भूना, 3 शहीद

इजराइल आए दिन फिलस्तीनी नागरिकों पर हमले करके उनको शहीद कर रहा हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन इजराइल के जुल्म में बढ़ोतरी हो रहीं हैं।

हाल ही में इजराइली फ़ौज ने दिन दहाड़े तीन फिलस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने अपनें फौजियों की तारीफ़ की।

इजराइली फ़ौज का आरोप हैं कि तीनों फिलस्तीनी इजराइली फ़ौज और जनता पर हमला करने के ज़िम्मेदार थे।

इजराइली फ़ौज ने इन तीनों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थीं. तथा तीनों को मौका ए वारदात पर ही जान से मार दिया था।

मरने वाले फिलस्तीनियों की पहचान अशरफ अल मुबसात, अधम मुबारक, मोहम्मद अल दखिल के रुप में हुई हैं।

फिलस्तीनियों की मौत पर वहा की लोगों में काफी गुस्सा हैं तथा दोषी इजराइली फौजियों पर कार्यवाही की मांग की जा रहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment