Journo Mirror
भारत

एक्टिविस्ट हया खान बोली, हिन्दू-मुस्लिम देख कोर्ट से मिल रही जमानत, अब न्याय की उम्मीद ख़ुद पर अन्याय

नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने सुल्ली डील्स व बुल्ली बाई डील्स के आरोपियों को जमानत दी है जिसके बाद अदालत शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन करने वाले भारतीयों ने इस जमानत का विरोध शुरू कर दिया है और अदालत के आदेश को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

बुल्ली डील्स प्रकरण में पीड़ित एक्टिविस्ट हया खान ने अदालत के इस तरह के तमाम आदेशों पर ट्वीट कर नाराज़गी ज़ाहिर की है।

मानवाधिकार संगठन नेशनल कंफेड्रेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन(NCHRO) की सदस्य एक्टिविस्ट हया खान ने अपने ट्वीट के द्वारा सरकार के साथ साथ अदालत से भी मुस्लिमों महिलाओं का अपमान और उनके ख़िलाफ़ हिंसा की बात करने के आरोपियों को जमानत मिलने पर नाराज़गी जाहिर की है,हया खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ हिंसा,आगजनी व उनका अपमान करने वालों को रिहा किया जा रहा है,#SulliDeals,#BulliDeals के मुख्यारोपियों को भी अब इसलिए जमानत दे दी गई है क्योंकि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया था,अदालत से इंसाफ़ ना मिलना ज़ुल्म नही?”

https://twitter.com/HayaKhan999_/status/1508693485054234626?t=4-CX271HGax9m0mYfBkLLQ&s=19

हया ने अगले ट्वीट में लिखा है कि “भारत सरकार NRC,CAA कानून बनाकर मुस्लिमों को देश से बाहर ना कर सकी तो ज़ुल्म बढ़ा दिया गया कि अब आपको यहां रहना भी है ज़ुल्म सहना भी है और घुट घुट कर जीना भी है,हाल ही में मुस्लिमों को गोली मारने का बयान देने वाले केंद्रीय के बयान को मुस्कुराहट से जोड़कर अदालत ने राहत दे दी!”

https://twitter.com/HayaKhan999_/status/1508693486950039554?t=qKWiSO6UvbdO0mDodebgMA&s=19

हया खान ने आगे लिखा कि “भारत की विश्व मे सेक्युलर देश की पहचान है लेकिन मुझे कोई बताये कि वो बाज़ार कहाँ है जहां सेक्युलरिज़्म बेचा व खरीदा जाता है,देश की अदालतें मुस्लिमों के साथ भेदभाव कर रही है आरोपियों को हिन्दू होने की वजह से अपराधी मानने से इनकार कर मुस्लिमों को गिरफ़्तार कर जेल में डाला जा रहा है

https://twitter.com/HayaKhan999_/status/1508693489097523210?t=Qj7UKMVtro7bxraQQAoeOQ&s=19

आपको बता दे कि हया खान एक एक्टिविस्ट है जो कि पीड़ितों के समर्थन और आरोपियों के विरोध में हमेशा मुखर होकर अपना पक्ष रखती रही है जिसके बाद बुल्ली डील्स मामले में सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर बोली के रूप में शेयर की गई थी,जिनके साथ हया खान की तस्वीर को भी शेयर किया गया था,हया खान का साफ़ साफ़ कहना है कि मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वालों को ताज पहनाये जायेंगे तो वो दिन दूर नही जब यह आरोपी ताज के लालच में एक दिन अपने घर की महिलाओं की भी बोली लगायेंगे।

Related posts

Leave a Comment