जोशीमठ के मकानों में आई दरारों को लेकर अभी जांच पूरी भी नहीं हुई कि जम्मू कश्मीर से भी इस प्रकार की ख़बरों आने लगीं हैं।
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मकानों में दरार आने से पांच परिवारों को विस्थापित कर दिया गया हैं, इन परिवारों को एक स्कूल में ठहराया गया हैं।
खबरों के मुताबिक़ इन घरों के आसपास एक हाईवे का काम चल रहा है जिसमें लगातार मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, इसी कारण इन घरों में दरारें पड़ गई।
20 से 25 अन्य घरों भी दरार पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं स्थानीय लोगों का कहना हैं कि, निर्माण कार्य के चलते 20 से 25 घरों में दरारें आ रहीं हैं हम निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते है, लगातार हो रहे निर्माण कार्य की वजह से हमारे घरों की दीवारें कमजोर हो रहीं हैं।
इसके अलावा डोडा में भी 21 से ज्यादा इमारतों में दरारें आ गई हैं. एक मकान धऱाशायी भी हो गया है. जिन मकानों में दरारें आई हैं इसमें रिहाशी इमारतें, स्कूल इत्यादि शामिल है।