उत्तर प्रदेश के आगरा में 22 वर्षीय स्टेट लेवल हॉकी प्लेयर ने सुसाइड कर लिया है, बीते सोमवार को लड़की का शव एक होटल में मिला था।
6 महीने पहले मृतका के साथ गगन कुमार नामक ट्रैवल एजेंट ने बलात्कार किया था जिसके बाद वह जेल भी गया था लेकिन 3 महीने बाद ज़मानत पर बाहर आ गया.
परिजनों का आरोप है कि, आरोपी गगन हमारी बेटी पर कंप्रोमाइज करने का प्रेशर बना रहा था. आपको बता दें कि पहले भी छेड़छाड़ के मामले में गगन से राजीनामा हो गया था लेकिन उसके बाद भी गगन ने मृतका के साथ रेप किया।
मृतका घर से हॉकी टूर्नामेंट खेलने की बात कहकर शनिवार को निकली थी। उसे अलीगढ़ में स्पोर्ट्स मीट में शामिल होना था. परिजन द्वारा मोबाइल पर बात करने पर बेटी ने कहा कि वह अलीगढ़ पहुंच गई है।
लेकिन होटल स्टाफ के मुताबिक- युवती रविवार को होटल में आई और उसने एक कमरा बुक किया। रात में एक युवक उससे मिलने आया था। वो एक घंटे तक कमरे में रहा, फिर चला गया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार दोपहर तक कमरे का गेट नहीं खुला, तब स्टाफ ने अपनी चाबी से दरवाजा खोला. तो देखा कि युवती फंदे से लटकी हुई थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने गगन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।