पूरा देश विश्व मानवाधिकार दिवस मना रहा है लेकिन जब मानवाधिकार की बात आती हैं तो हम देखते हैं कि हम आज भी वहीं हैं जहा सैकड़ों साल पहले थे।
दलित समुदाय के लोग आज भी जमकर जुल्म के शिकार हो रहें हैं. जिसके कारण लगातार इनके मानवाधिकार का हनन हो रहा हैं।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट ने दलितों के बारे में किए जा रहें तमाम दावों की पोल खोल दी. तथा यह साबित कर दिया कि दलित समाज आज भी जुल्म का शिकार हैं।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, प्रीतिदिन दो दलित मारे जाते हैं. तथा हर रोज 5 दलित महिलाओं के साथ रेप होता हैं।
इसके साथ-साथ हर हफ्ते 11 दलितों का अपहरण तथा हर 18 मिनट में एक दलित के खिलाफ़ अपराध दर्ज होता हैं।
गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी का कहना है कि “राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार: हर रोज 2 दलित मारे जाते हैं, हर रोज 5 दलित महिलाओं के साथ रेप होता है, हर हफ्ते 11 दलितों का अपहरण, हर 18 मिनट में एक दलित के खिलाफ अपराध दर्ज होता है. और फिर भी हमें इस बात पर शर्म नहीं आती।”
As per National Crime Records Bureau:
2 Dalits are killed everyday.
5 Dalit women are raped everyday.
11 Dalits are kidnapped every week.
A crime against a dalit is recorded every 18 minutes.
And still we are not ashamed of this. #WorldHumanRightsDay
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 10, 2021